स्वजल योजना संबंधी आवेदन 30 नवम्बर तक आमंत्रित
खण्डवा 7 नवम्बर, 2019 - प्रदेश के 8 आकांक्षी जिले खण्डवा, विदिशा, राजगढ़, छतरपुर, गुना, दमोह, सिंगरोली एवं बड़वानी में स्वजल योजना प्रारंभ की गई हे। इन जिलों के सभी विकासखण्डों में योजना के निर्माण के लिए पात्र बसाहटों से आवेदन संबंधित जिले के कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के खण्ड कार्यालय में 30 नवम्बर को सायं 5 बजे तक प्रेषित किए जा सकेंगे। ऐसी बसाहटे जिनमें पूर्व में नलजल योजना क्रियान्वित नही की गई है एवं संबंधित ग्राम पंचायत योजना के मार्गदर्शी सिद्धांत के अनुसार निर्माण लागत 10 प्रतिशत राशि तथा निर्माण उपरांत संचालन संधारण हेतु एवं आगामी तीन वर्षो के संचालन एवं संधारण की राशि एक मुश्त संचालन एवं संधारण के बचत खाते में जमा करने को सहमत हो पात्र बसाहटे मानी जायेगी, जिनका चयन योजना निर्माण हेतु किया जा सकेगा। योजना चयन हेतु ओडीएफ ग्राम को प्राथमिकता दी जायेगी। पात्र बसाहटो के लिए आवेदन संबंधित ग्राम पंचायत प्रस्ताव सहित संबंधित जिले के कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कार्यालय में 30 नवम्बर तक जमा करा सकेंगे। योजना की विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट www.mpphed.gov.in अथवा जिले के कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
No comments:
Post a Comment