सांसद श्री चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी के निधन पर किया शोक व्यक्त
खण्डवा 16 अगस्त, 2018 - क्षेत्रीय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गहरा श¨क व्यक्त किया है। सांसद श्री चौहान ने कहा है कि स्वर्गीय श्री अटल जी भारत के स्मृति पटल पर हमेशा अटल रहेंगे। देश क¨ उन पर गर्व है। उन्ह¨ंने कहा कि अटल जी के देहावसान से भारतीय राजनीति के अत्यंत उज्जवल युग का समापन ह¨ गया है। उनका राजनैतिक जीवन भारतीय राजनीति की विरासत बन गया है। वे मूल्य आधारित आदर्श राजनीति के संस्थान थे। ऐसे बिरले सपूत सदिय¨ं में जन्म लेते हैं। सांसद श्री चौहान ने अपने शोक संवेदना संदेष में कहा है कि स्व. श्री वाजपेयी को राष्ट्र के प्रति अगाध प्रेम था, उनका व्यक्तित्व विशाल था, उनके विशाल व्यक्तित्व के कारण वे सर्वमान्य नेता थे।
No comments:
Post a Comment