AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 20 August 2018

विधानसभा निर्वाचन - 2018

अधिकारी व कर्मचारियों का प्रथम प्रषिक्षण 28 से 31 अगस्त तक

खण्डवा 20 अगस्त, 2018 - आगामी विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु मतदान दलों में शामिल होने वाले अधिकारी, कर्मचारियों का प्रथम प्रषिक्षण कार्यक्रम 28 से 31 अगस्त के बीच प्रातः 11 से सायं 5 बजे की बीच सभी विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि यह प्रषिक्षण मांधाता विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 175 के लिए 28 अगस्त को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मूंदी में दिया जायेगा। जबकि हरसूद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 176 के लिए शासकीय महाविद्यालय हरसूद में 29 अगस्त को , खण्डवा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 177 के लिए 30 अगस्त को गौरीकुंज सभागृह में एवं पंधाना विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 178 के लिए 31 अगस्त को शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल पंधाना में दिया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने निर्देष दिए कि सभी कार्यालय प्रमुख अपने अधीनस्थ कर्मचारी व कर्मचारियों को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार नियत स्थान, दिनांक व समय पर उपस्थित रहने के निर्देष दें। 

अपील - आपका वोट भारत का भविष्य, मतदान का आधार देष का विकास

No comments:

Post a Comment