AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 20 August 2018

अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

खण्डवा 20 अगस्त, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने कलेक्ट्रेट में पदस्थ अधिकारियों के बीच नए सिरे से कार्य विभाजन किया है। जारी आदेष के अनुसार नीति आयोग से संबंधित सभी कार्य के लिए सहायक कलेक्टर श्री सौरभ सोनवणे को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा एसडीएम खण्डवा श्री संजीव पाण्डे को पूर्व में सौंपे गए दायित्वों के साथ साथ पार्वती बाई धर्मषाला से संबंधित कार्यो का प्रभारी अधिकारी भी बनाया गया है। इसी तरह डिप्टी कलेक्टर श्री रवीष श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन, समाधान एक दिवस, जन सुविधा केन्द्र, बैंक वसूली, जनसुनवाई, धर्मस्व शाखा व समय सीमा में निराकरण किए जाने वाले पत्रों पर कार्यवाही से संबंधित दायित्व सौंपे गए है। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अनुभा जैन को मानव अधिकार आयोग, भू प्रबंधन अधिकारी, जन षिकायत निवारण अधिकारी, ई गवर्नेंस शाखा, सीएम हेल्पलाइन शाखा, जिला पर्यटन संवर्धन परिषद से संबंधित दायित्व सौंपे गए है।

No comments:

Post a Comment