AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 15 August 2018

स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. शाह ने खारकलां में विद्यार्थियों के साथ किया भोजन

  स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. शाह ने खारकलां में विद्यार्थियों के साथ किया भोजन
झमाझम बारिष के बीच विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम




खण्डवा 15 अगस्त, 2018 - स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य शासन के निर्देष अनुसार सभी विद्यालयों में खीर, पुड़ी, लड्डू जैसे व्यंजन विद्यार्थियों को मध्याहन भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत आज परोसे गए। इसीक्रम में प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री कुंवर डाॅ. विजय शाह ने भी खारकलां के शासकीय स्कूल में वहां के विद्यार्थियों के साथ बैठक कर भोजन किया। इस अवसर पर मंत्री डाॅ. शाह ने कहा कि गरीब विद्यार्थी किसी भी वर्ग का हो उसके अध्ययन में अब गरीबी बाधक नही है। सभी वर्गो के गरीब विद्यार्थियों को उच्च षिक्षा के लिए सरकार मदद कर रही है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले, पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र सहित विभिन्न अधिकारी, जनप्रतिनिधि व विद्यार्थीगण उपस्थित थे। मंत्री डाॅ. शाह ने इस अवसर पर विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने सुनहरे भविष्य के लिए अच्छे सपने देखे तथा उन्हें पूरा करने के लिए अभी से जुट जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी लक्ष्य कठिन नही है, केवल उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत की आवष्यकता है। 
इस दौरान खारकलां स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान तेज बारिष होने पर भी विद्यार्थियों का उत्साह कम नहीं हुआ, बल्कि झमाझम बारिष में भी बच्चे पूरे उत्साह के साथ देषभक्ति पूर्ण गीतों पर उत्साह के साथ नाचते रहे। मंत्री डाॅ. शाह ने भी इस दौरान भीगते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया एवं स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment