अमानक बीज के क्रय, विक्रय व भण्डारण पर प्रतिबंध
खण्डवा 17 अगस्त, 2018 - किसान कृषि साधन छनेरा द्वारा बेचा जा रहा नवकार एग्रो ग्राम 56 लसुडिया परमार बाडा क्षिप्रा तहसील सांवेर, जिला इंदौर का उड़द बीज का प्रयोगषाला में परीक्षण कराया गया, जिसमें यह बीज अमानक स्तर का पाया गया। इसी तरह अमरजीत सिंह हरभजन सिंह भाटिया खालवा द्वारा बेचा जा रहा मक्का बीज का भी प्रयोगषाला में परीक्षण कराया गया, जिसमें यह बीज अमानक स्तर का पाया गया। उपसंचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने इन बीजों के क्रय, विक्रय, परिवहन व भण्डारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
No comments:
Post a Comment