AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 19 August 2018

अमलपुरा में लोक कल्याण षिविर आज

अमलपुरा में लोक कल्याण षिविर आज

खण्डवा 19 अगस्त, 2018 - ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए हर माह प्रत्येक विकासखण्ड के एक-एक ग्राम में लोक कल्याण षिविर आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम अमलपुरा में 20 अगस्त को प्रातः 11 बजे से कल्याण षिविर आयोजित किया गया है। षिविर में कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले , जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे तथा ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जायेगा। साथ ही ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जायेगी। 
             निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अगस्त माह में हरसूद विकासखण्ड के ग्राम सेल्दामाल में 25 अगस्त को, पंधाना के ग्राम आरूद में 24 अगस्त, पुनासा के ग्राम कोठी में 30 अगस्त, बलड़ी के ग्राम किल्लौद में 24 अगस्त, खालवा के ग्राम खारकलां में 23 अगस्त, छैगांवमाखन के ग्राम अहमदपुर में 24 अगस्त को लोक कल्याण षिविर आयोजित किए जायेंगे। कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने सभी संबंधित अधिकारियों को इन लोक कल्याण षिविरों में उपस्थित रहकर नागरिकों के प्राप्त आवेदनों का निराकरण मौके पर ही करने के निर्देष दिए है। 

No comments:

Post a Comment