स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. शाह ने विकास यात्रा रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
खण्डवा 15 अगस्त, 2018 - राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए प्रचार रथ जनसम्पर्क विभाग द्वारा तैयार कराये गए है। ये प्रचार रथ प्रदेष के सभी 51 जिलों के सभी विकासखण्डों के ग्रामों में राज्य शासन की योजनाओं व प्रदेष में हुए विकास कार्यो की जानकारी ग्रामीणों को देंगे। इन रथों में एलईडी टीवी लगाई गई है तथा जनसम्पर्क विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई प्रचार सामग्री भी रथों में उपलब्ध है, जो कि ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जायेगी।
खण्डवा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुधवार को सर्किट हाउस परिसर में प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. कंुवर विजय शाह ने प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले, पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र व सहायक कलेक्टर श्री सौरभ सोनवने सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment