विज्ञान मंथन यात्रा 5 अक्टूबर से, इस बार काॅलेज के विद्यार्थी भी शामिल ह¨ंगे
खण्डवा 17 अगस्त, 2018 - मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्र©द्य¨गिकी परिषद ‘‘मेपकाॅस्ट‘‘ द्वारा 12वीं विज्ञान मंथन यात्रा द¨ चरण में आय¨जित की जायेगी। प्रथम चरण में आगामी 5 से 15 अक्टूबर तक स्कूली बच्च¨ अ©र फरवरी 2019 में काॅलेज के विद्यार्थी विज्ञान मंथन यात्रा में शामिल ह¨ंगे। यात्रा में शामिल ह¨ने के लिए विद्यार्थिय¨ं से 31 अगस्त 2018 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। यात्रा के बारे में विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.mpcost.gov.in पर उपलब्ध है।
विकास मंथन यात्रा में 8वीं से 12वीं कक्षा में अध्ययनरत वे विद्यार्थी शामिल ह¨ंगे, जिन्ह¨ंने पिछली कक्षा में 75 प्रतिशत अंक अर्जित किये थे। इन्हें अहमदाबाद,पुणे,लखनऊ,देहरादून अ©र हैदराबाद की यात्रा करवाई जायेगी। काॅलेज के विद्यार्थिय¨ं की यात्रा अहमदाबाद, मुम्बई,बैंगलुरू,हैदराबाद अ©र देहरादून के अनुसंधान संस्थान¨ं अ©र प्रय¨गशालाअ¨ं में करवाई जायेगी। यात्रा में बीई/बीटेक/बीएससी अ©र एमबीबीएस के प्रथम वर्ष में अध्ययनरत चयनित विद्यार्थी शामिल ह¨ सकेंगे। यात्रा में शामिल ह¨ने के लिए पिछली कक्षा में 75 प्रतिशत अंक ह¨ना अनिवार्य है।
No comments:
Post a Comment