पुलिस भर्ती के लिए निःषुल्क कोचिंग हेतु आवेदन 4 सितम्बर तक आमंत्रित
खण्डवा 21 अगस्त, 2018 - सषक्त वाहिनी अभियान के तहत जिले स्तर पर महिलाओं व बालिकाओं का पुलिस भर्ती मंे चयन होने हेतु निःषुल्क मार्गदर्षन एवं प्रषिक्षण प्रदान किया जाना है। कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि प्रषिक्षण हेतु ऐसी युवतियां व महिलाएं आवेदन कर सकेगी जो कम से कम 12 वी कक्षा पास हो, जिसकी लम्बाई 158 से.मी. या उससे अधिक हो, प्रषिक्षणार्थी की आयु सीमा अनारक्षित वर्ग के लिए 18 वर्ष से 28 वर्ष तक तथा आरक्षित वर्ग हेतु 18 से 30 वर्ग होगी। उन्होंने बताया कि खण्डवा जिले की ऐसी युवतियां जो निर्धारित योग्यताएं रखती है, वह अपना आवेदन 4 सितम्बर तक महिला एवं बाल विकास विभाग, जनपद पंचायत परिसर खण्डवा में कार्यालयीन समय में जमा करा सकती है। उन्होंने बताया कि आवेदकों की प्रवेष परीक्षा 10 सितम्बर को श्री नीलकण्ठेष्वर महाविद्यालय में दोपहर 3 बजे आयोजित की जायेगी।
No comments:
Post a Comment