AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 5 October 2016

वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न

वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न

खण्डवा 5 अक्टूबर 2016 - पूरे देष में प्रति वर्ष वन्यप्राणी सप्ताह का आयोजन 1 से 7 अक्टूबर तक किया जाता है। इसमें वन्यप्राणियों के महत्व एवं उनके संरक्षण के विषय पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। खण्डवा जिले में वनमण्डल सामान्य के द्वारा इस संबंध में सम्पूर्ण जिले में वन्यप्राणियों के प्रति जागरूकता लाने के लिये स्कूली बच्चों के बीच चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खण्डवा जिला मुख्यालय पर मंगलवार को दो वर्गो में विभिन्न विद्यालयों से आये विद्यार्थियों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके अलावा बुधवार को वन्यप्राणी का मानव जीवन में महत्व विषय पर निबंध लेखन का आयोजन में छात्रो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसी तरह के आयोजन खालवा, हरसूद, पुनासा, मूंदी एवं आंवलिया में भी स्थानीय वन विभाग ने विद्यालयों के सहयोग से आयोजित किया। इन कार्यक्रमों में छात्रो ने उत्साह से उपस्थिति दर्ज कराई।
इन कार्यक्रमों विजेता छात्रो के पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम मुख्य वन संरक्षक कार्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य वन सरंक्षक खण्डवा श्री आर.डी. महला एवं वन संरक्षक श्री एस.एस. रावत द्वारा विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्रांे का वितरण किया गया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुये मुख्य वन संरक्षक श्री आर.डी. महला ने वन्यप्राणियों के महत्व एवं सरंक्षण की आवष्यकता को बताते हुये नई पीढ़ी को एक चुनौती के लिये तैयार रहने का आव्हान किया। उन्होंने छात्रों के माध्यम से वन्यप्राणियों के संरक्षण में समाज में जागरूकता लाने के लिये उनके सहयोग की आवष्यकता बताई । चित्रकला प्रतियोगिता प्राथमिक वर्ग में कुमारी षिवानी मौर्य, श्री रोषन घोष एवं कुमारी श्रेया तिवारी ने क्रमषः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार माध्यमिक वर्ग में प्रथम स्थान पर कुमारी लक्षिता गिरी एवं द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर श्री सागर श्रीवास एवं कुमारी स्नेहा बसंतानी रहे। निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेता कुमारी सोम्या करे रही। द्वितीय स्थान पर कुमारी षिवानी पाल तथा तृतीय स्थान पर कुमारी षिखा चौकसे रही। इस कार्यक्रम में वन्यप्रणाी आधारित क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमंे उत्साह पूर्वक छात्रो ने अपने ज्ञान का परिचय दिया।

No comments:

Post a Comment