माथनी बुजुर्ग में खेत चौपाल आयोजित
खण्डवा 5 अक्टूबर 2016 - किसानों को खेती की नई नई तकनीकों के बारे में जानकारी देकर उनके उत्पादन एवं आय बढ़ाने के उद्देष्य से खेत चौपालों का आयोजन आज से प्रारंभ हो गया है। खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम माथनी बुजुर्ग में बुधवार को आयोजित खेत चौपाल में कृषि, सहकारिता, पषुपालन, राजस्व, मत्स्य पालन, एवं आत्मा परियोजना के अधिकारी उपस्थित हुये। इस दौरान उपसंचालक कृषि श्री ओ.पी. चौरे ने किसानों को उनकी आय बढ़ाने के लिए आवष्यक मार्गदर्षन दिया तथा किसानों के प्रष्नों के जवाब भी उन्होंने दिये। उप संचालक उद्यानिकी श्री एस.एम. पटेल ने ग्रीन हाउस , पॉली हाउस , खाद्य प्रसस्ंकरण , संरक्षित खेती तथा आलू, टमाटर, मिर्च व प्याज उत्पादन की नई तकनीकों के बारे में जानकारी दी। कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिकी श्री आषीष बोवड़े ने किसानों को बीजोपचार , मृदा परीक्षण, कीटव्याधि, फसल रोग नियंत्रण के बारे में समझाया। उपायुक्त सहकारिता श्री मदन गजभिये ने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में बताया तथा किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ के बारे में समझाया। कृषि उद्यान केन्द्र के कार्यक्रम समन्वयक श्री डी.के.वाणी ने किसानों को फसल से संबंधित कृषि यंत्रों के विस्तार एवं उपयोगिता के बारे में समझाइष दी।
No comments:
Post a Comment