AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 9 July 2016

पूर्व षिक्षा मंत्री स्व. किषोरीलाल वर्मा के नाम से योजना प्रारंभ की जायेगी

पूर्व षिक्षा मंत्री स्व. किषोरीलाल वर्मा के नाम से योजना प्रारंभ की जायेगी
स्कूल षिक्षा मंत्री श्री शाह का खण्डवा आगमन पर हुआ भव्य स्वागत


खण्डवा 9 जुलाई, 2016  - प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री कुंवर श्री विजय शाह का शनिवार को खण्डवा आगमन पर विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय गौरीकंुंज सभागृह में षिक्षा विभाग द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि खण्डवा जिले से पूर्व में षिक्षा मंत्री रहे स्वर्गीय किषोरीलाल वर्मा के नाम से शीघ्र ही षिक्षा विभाग से संबंधित नई योजना प्रारंभ की जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के षिक्षकों व विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए अधिकाधिक प्रयास किये जायेंगे। कार्यक्रम में खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, पंधाना विधायक श्रीमती योगिता बोरकर, महापौर श्री सुभाष कोठारी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री हुकुमचंद यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री हरीष कोटवाले सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व षिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। स्कूली विद्यार्थियों ने मध्यप्रदेष गान व सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। 
षिक्षा मंत्री कंुवर श्री शाह ने अपने संबोधन में कहा कि अन्य विभागों में सड़को व पुलियों जैसे निर्माण कार्य किये जाते है, जबकि षिक्षा विभाग में बच्चों के चरित्र निर्माण जैसा महत्वपूर्ण दायित्व निभाया जाता है, इस कारण से षिक्षा मंत्री के रूप में उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि षिक्षकों के रिक्त पद भरने के लिए विषेष अभियान प्रारंभ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को गणवेष के लिए अब राषि न देते हुए उन्हें अच्छी किस्म की गणवेष सिलाकर दी जायेगी, क्योंकि गत वर्षो में यह अनुभव किया गया कि पालकगण सरकार से गणवेष के लिए प्राप्त राषि से बच्चों को ड्रेस नही दिलवाते है। षिक्षा मंत्री कंुवर श्री शाह ने कहा कि गणवेष सिलाई का कार्य महिला स्वसहायता समूहों के माध्यम से कराया जायेगा। जिससे कि गरीब बेसहारा महिलाओं को रोजगार मिलेगा तथा वे आत्मनिर्भर होंगे। 
षिक्षा मंत्री कंुवर श्री शाह ने कहा कि षिक्षकों को भी एप्रीन पहनकर तथा नेमप्लेट लगाकर स्कूल आना होगा, उन्हें एप्रीन दिलाई जायेगी जिससे षिक्षकों की अलग पहचान बनेगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री जी से चर्चा हो चुकी है। उन्होंने सभी षिक्षकों व जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे जब भी किसी शादी विवाह या जन्म दिवस जैसे कार्यक्रमों में जाये तो गिफ्ट के रूप मंे नगद राषि के स्थान पर मुंषी प्रेमचंद व जयषंकर प्रसाद जैसे जानेमाने लेखको की पुस्तकें भेट करें। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही षिक्षा विभाग इस तरह की पुस्तकों को गिफ्ट पैक के रूप में उपलब्ध करायेगा। पुस्तकों के यह गिफ्ट पैक 21, 31, 51, 101 रूपये के मूल्य में उपलब्ध कराये जायेंगे। षिक्षा मंत्री कंुवर श्री शाह ने कहा कि प्रायः यह देखा जाता है कि बाजार मंे पाठ्य पुस्तक निगम सस्ती कीमतों पर अच्छी पुस्तके उपलब्ध कराता है, लेकिन विद्यार्थियों को अभ्यास पुस्तिका अर्थात कापियां अधिक मूल्य पर खरीदना पड़ती है। अब यह व्यवस्था की जायेगी कि पाठ्य पुस्तक निगम रियायती मूल्य पर कॉपियां भी बेचेगा। उन्होंने कहा कि आगामी 15 अगस्त तक सभी स्कूलों के परिसरों व स्कूल के खेल मैदानों से अतिक्रमण हटवाने के लिए विषेष अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी हायर सेकेण्डरी स्कूलों में खेल व संगीत विषय के षिक्षकों को पदस्थ किया जायेगा। 
षिक्षा मंत्री कंुवर श्री शाह ने कहा कि षिक्षकों के स्थानांतरण के भ्रष्टाचार को रोकने के लिए स्थानांतरण के ऑनलाईन आवेदन लिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि वे प्रतिदिन सुबह 5 स्कूलों के प्रधानध्यापकों व विद्यार्थियों से दूरभाष पर चर्चा कर स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं व विद्यार्थियों की परेषानियों की जानकारी लेंगे। उन्होंने बताया कि षिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गरीब बच्चों के निजी स्कूलों में प्रवेष की अंतिम तिथि बढ़ाकर 12 जुलाई कर दी गई है तथा अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए बीपीएल सूची में नाम होने की अनिवार्यता भी समाप्त कर दी गई है। 
इससे पूर्व विधायक श्री वर्मा ने कहा कि कुंवर श्री विजय शाह जिस विभाग में भी मंत्री के पद पर रहे है, वहां उन्हांेने कुछ नया करके दिखाया है। स्कूल षिक्षा विभाग में मंत्री के रूप में श्री शाह के नियुक्त होने से निष्चित ही षिक्षा की गुणवत्ता व विद्यार्थियों तथा षिक्षकों की सुविधाओं में वृद्धि होगी। महापौर श्री कोठारी ने कहा कि कुंवर श्री विजय शाह ने हमेषा से ही कुछ अलग करके दिखाया है। षिक्षा मंत्री के रूप में भी वे अपनी अलग ही पहचान स्थापित करेंगे। इससे पूर्व स्वागत उद्बोधन जिला षिक्षा अधिकारी श्री के.एस. राजपूत ने दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप जोषी ने किया तथा आभार प्रदर्षन डीपीसी श्री आर.के. सेन ने किया। 

No comments:

Post a Comment