कलेक्टर श्रीमती नायक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से की योजनाओं की समीक्षा
खण्डवा 12 जुलाई, 2016 - कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने आज जिले की विभिन्न जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर ग्रामीण क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्वच्छ भारत मिषन के तहत गांवों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए विषेष प्रयास किये जाने की आवष्यकता बताई। उन्हांेने रोजगार गारंटी योजना के तहत किये जा रहे कार्यो की प्रगति की जानकारी भी मनरेगा के परियोजना अधिकारी व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से ली। कलेक्टर श्रीमती नायक ने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से इंदिरा आवास योजना, एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिषन के तहत निर्मित किये जा रहे ग्रामीणों के आवासों की प्रगति की जानकारी भी ली तथा इन आवासों को शीघ्रता से पूर्ण कराने के लिए निर्देष दिए।
No comments:
Post a Comment