AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 2 July 2016

मध्यप्रदेश पर्यटन पर केन्द्रित क्विज प्रतियोगिता 23 जुलाई को

मध्यप्रदेश पर्यटन पर केन्द्रित क्विज प्रतियोगिता 23 जुलाई को

खण्डवा 2 जुलाई, 2016  - मध्यप्रदेश पर्यटन पर केन्द्रित स्कूल क्विज प्रतियोगिता प्रदेश के सभी जिलों में 23 जुलाई  को होगी। स्कूल के विद्यार्थियों को पर्यटन-स्थलों के प्रति जागरूक बनाने, उनमें जिज्ञासा उत्पन्न करने और ऐतिहासिक महत्व की धरोहरों से अवगत करवाकर उनका सामान्य ज्ञान और अभिरुचि बढ़ाना प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है। प्रतियोगिता में जिला-स्तर पर शासकीय एवं निजी विद्यालय के कक्षा 9 वीं एवं 10 वीं के विद्यार्थी सहभागिता कर सकेंगे। प्रत्येक जिले की प्रथम तीन टीम के विजेता को पर्यटन विकास निगम द्वारा अपने होटलों में ठहरने के कूपन दिये जायेंगे। इससे वे प्रदेश के पर्यटन-स्थल की सैर कर सकेंगे। अन्य प्रतियोगियों को प्रमाण-पत्र एवं उपहार दिये जायेंगे। 
प्रतियोगिता में प्रत्येक स्कूल से एक टीम रहेगी। टीम में कक्षा 9 वीं अथवा 10 वीं के तीन विद्यार्थी शामिल होंगे। लिखित परीक्षा के बाद 6 टीम का चयन किया जाएगा। बाद में 6 टीम में से ऑडियो विजुअल क्विज के जरिये 3 टीम का चयन होगा, जो टॉप 3 विजयी टीम कहलायेगी। इनके कुल 9 विजेता रहेंगे। टीम चयन के लिये आयोजन एवं मूल्यांकन समिति का निर्णय अंतिम होगा।
प्रतियोगिता के सुचारू संचालन के लिये पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री हरि रंजन राव ने सभी जिला कलेक्टर्स को पत्र लिखकर जिलों में इसके लिए नोडल ऑफिसर नियुक्त करने की अपेक्षा की है। पत्र में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद एवं स्कूल शिक्षा विभाग के समन्वय से प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये सभी जरूरी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने को कहा गया है। प्रतियोगिता 23 जुलाई को दो चरण में होगी। प्रथम चरण में सुबह 9 से 11 बजे तक लिखित प्रतियोगिता होगी। इसमें पर्यटन से संबंधित, कला संवर्धन, अध्यात्म, प्राकृतिक और सांस्कृतिक परिवेश पर आधारित प्रश्न रहेंगे। प्रथम चरण की प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा इसी दिन दोपहर की जाएगी। इसके बाद इसी दिन दूसरे चरण में ऑडियो-विजुअल राउण्ड की क्विज प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए संबंधित विद्यालय प्राचार्य के आधिकारिक पत्र के अनुसार कक्षा 9वीं तथा 10वीं के तीन विद्यार्थी सहभागिता कर सकेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये निर्धारित फार्मेट आगामी 6 से 15 जुलाई तक कार्यालय समय में संबंधित जिलों की जिला टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल (डीटीपीसी) में जमा किये जा सकेंगे। प्रतियोगिता में 15 जुलाई शाम 5 बजे तक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी। प्रतियोगिता जिला पर्यटन संवदर््धन समिति, जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के समन्वय से होगी। क्विज प्रतियोगिता के संबंध में पर्यटन निगम एवं स्कूल शिक्षा विभाग से जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।

No comments:

Post a Comment