AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 6 November 2020

मतगणना के लिए अभ्यर्थियों व अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण 9 नवम्बर को

 मतगणना के लिए अभ्यर्थियों व अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण 9 नवम्बर को

खण्डवा 6 नवम्बर, 2020 - मांधाता विधानसभा उप निर्वाचन के लिए मतगणना 10 नवम्बर को स्थानीय डाइट परिसर में सम्पन्न होगी। इससे पूर्व मांधाता क्षेत्र के अभ्यर्थियों एवं उनके अभिकर्ता के दलों के सदस्यों का प्रशिक्षण 9 नवम्बर को प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक स्थानीय एस.एन. कॉलेज के सभागृह में आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण कक्ष में बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था तथा प्रशिक्षण स्थल को सेनेटाइज करने के लिए आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिए गए है। जबकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रशिक्षण स्थल पर सेनेटाइजर, थर्मल स्केनर व हेण्ड ग्लब्स की व्यवस्था करने तथा स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पैरामेडिकल स्टॉफ की ड्यूटी लगाने के लिए कहा गया है।  

No comments:

Post a Comment