AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 6 November 2020

नदी पुर्नजीवन अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को वितरित किए प्रमाण पत्र

 नदी पुर्नजीवन अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को वितरित किए प्रमाण पत्र




खण्डवा 6 नवम्बर, 2020 - जिले में नदी पुर्नजीवन के लिए ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा गत वर्षो में सराहनीय कार्य करने पर उन्हें कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। परियोजना अधिकारी मनरेगा ने इस अवसर पर बताया कि पिछले वर्षो में कावेरी व रूपारेल नदी के पुर्नजीवन के लिए विशेष अभियान संचालित किया गया था, उन्होंने इस संबंध में प्रजेन्टेशन भी प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्री द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने सराहनीय कार्य के लिए उपस्थित अधिकारियों को शुभकामनाएं दी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिंह ने इस अवसर पर बताया कि जिले में वर्तमान में सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण के मामले में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने इस अवसर पर कहा कि इन सामुदायिक स्वच्छता परिसरों के संचालन का दायित्व स्थानीय स्वसहायता समूहों या अन्य किसी संस्था को दिया जायें, ताकि इन भवनों का मेंटेनेंस भी होता रहे। उन्होंने इन स्वच्छता परिसरों की साफ सफाई व पानी की व्यवस्था के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। 

No comments:

Post a Comment