AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 3 November 2020

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 5 एवं 6 नवम्बर को विद्युत प्रदाय बाधित होगा

 शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 5 एवं 6 नवम्बर को विद्युत प्रदाय बाधित होगा

खण्डवा 3 नवम्बर, 2020 - खण्डवा शहर संभाग के अंतर्गत 11 के.व्ही. इंडस्ट्रीयल फीडर एवं 11 के.व्ही. खंडेलवाल फीडर पर आवश्यक कार्य होने के कारण प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत प्रदाय बाधित होगा। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सहायक यंत्री ने बताया कि 5 नवम्बर को 11 के.व्ही. इंडस्ट्रीयल फीडर से जुड़े क्षेत्र पाण्डे सॉमिल, जूनी इंदौर लाइन, गणेश गौशाला, भवानी माता मंदिर, संजय नगर, ठक्कर बप्पा स्कूल, पाकिस्तान गोदाम, अंजनी टॉकिज, भवानी माता रोड, कुण्डलेश्वर वार्ड, भावसार लॉज, दुबे कॉलोनी, फकीर मोहल्ला, पदमकुण्ड रोड एवं आसपास के क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बाधित होगा। 

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सहायक यंत्री ने बताया कि 6 नवम्बर को 11 के.व्ही. खंडेलवाल फीडर से जुड़े क्षेत्र चमार वाड़ी, मण्डी, गोयल उद्योग, रिलायंस पेट्रोल पम्प, शुभम वेयर हाउस, कोरगला रोड, विजय इंडस्ट्रीज, ज्योति इंडस्ट्रीज, बालाजी उद्योग, अजय एग्रो एवं आसपास के क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बाधित होगा।

No comments:

Post a Comment