जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक 5 नवम्बर को
खण्डवा 3 नवम्बर, 2020 - जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी की अध्यक्षता में 5 नवम्बर को आयोजित होगी। जिला जल उपयोगिता समिति के सचिव श्री ए.के. जैन ने बताया कि यह बैठक अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होगी। बैठक में जिले में निर्मित सिंचाई जलाशयों के जल भराव की स्थिति पर चर्चा की जायेगी। इसके अलावा वर्ष 2020-21 में रबी सिंचाई के लक्ष्य, तिथि निर्धारण व ऐलान, खण्डवा शहर को पेयजल उपलब्ध कराने, जलकर वसूली की अद्यतन स्थिति एवं अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी। उन्होंने बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को उपस्थित रहने के लिए कहा है।
No comments:
Post a Comment