गुयड़ा के मतदान केन्द्र पर कोरोना संक्रमित मरीज ने भी किया मतदान
खण्डवा 3 नवम्बर, 2020 - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार कोरोना संक्रमित मरीजों के मतदान के लिए मतदान केन्द्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थी। जिला एपिडिमियोलाॅजिस्ट डाॅ. योगेश शर्मा ने बताया कि मांधाता क्षेत्र के ग्राम गुयड़ा में स्थित मतदान केन्द्र पर कोरोना संक्रमित मरीज ने पीपीई किट पहनकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनके परिवार के अन्य 3 सदस्यों ने भी पीपीई किट पहनकर मतदान किया। उन्होंने बताया कि एक ही परिवार के होम आइसोलेटेड इन चार सदस्यों को पहले पीपीई किट पहनने का प्रशिक्षण दिया गया तथा उन्हें उनके ग्राम गुयड़ा स्थित घर से मतदान केन्द्र तक ले जाने के लिए एम्बूलेंस की व्यवस्था भी की गई थी।
No comments:
Post a Comment