AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 3 November 2020

मांधाता क्षेत्र में शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हुआ मतदान

 मांधाता क्षेत्र में शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हुआ मतदान
मतदान केन्द्रों पर झूलाघर, कोविड से सुरक्षा, दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर जैसी व्यवस्थाएं की गई




खण्डवा 3 नवम्बर, 2020 - मांधाता विधानसभा उपनिर्वाचन के लिए मंगलवार को सुबह 7 बजे से ही मतदान प्रारंभ हो गया। सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर महिलाओं व पुरूषों का आना शुरू हो गया था। सभी मतदान केन्द्रों पर कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए सभी जरूरी उपाय किए गए थे। सभी मतदाताओं को हेण्ड ग्लब्स व फेस मास्क मतदान केन्द्रों पर मतदान से पूर्व ही उपलब्ध कराये गए। स्थानीय कर्मचारी मतदाताओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था में लगाये गये थे। मतदान से पूर्व मतदाताओं के शरीर का तापमान भी मापने की व्यवस्था की गई थी। मतदाताओं के साथ आने वाले छोटे बच्चों की देखभाल के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा झूलाघर की व्यवस्था भी की गई थी। सभी मतदाताओं के हाथ सेनेटाइजर व साबुन से स्वच्छ करने की व्यवस्था भी मतदान केन्द्रों पर की गई थी। निःशक्त मतदाताओं के लिए व्हील चेयर व ट्रायसाइकिल की व्यवस्था भी मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध थी। सभी मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार मतदान से पूर्व अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉकपोल किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे व रिटर्निंग अधिकारी श्री चन्दर सिंह सोलंकी दिन भर मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।  

वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान केन्द्रों पर रखी गई नजर

मांधाता क्षेत्र के लगभग सभी मतदान केन्द्रों की गतिविधियों पर सतत नजर रखने के लिए वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी। डाइट खण्डवा स्थित जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में वेबकास्टिंग व्यवस्था के प्रभारी श्री संजीव मण्डलोई ने बताया कि उनके दल द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सतत नजर रखी गई।

वृद्धजनों व दिव्यांगजनों ने भी किया मतदान

मांधाता विधानसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन के लिए मंगलवार को सम्पन्न मतदान के दौरान वृद्धजनों व दिव्यांगों ने भी बढ़चढ़ कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दिव्यांगों व वृद्धजनों की मदद के लिए स्थानीय कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।

No comments:

Post a Comment