AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 14 September 2020

परिवहन कार्यालय में हेल्पडेस्क का शुभारंभ किया विधायक श्री वर्मा ने

 परिवहन कार्यालय में हेल्पडेस्क का शुभारंभ किया विधायक श्री वर्मा ने


खण्डवा 14 सितम्बर, 2020 - परिवहन आयुक्त मध्यप्रदेश ग्वालियर से दिशा निर्देशों के पालन में कार्यालय में आने वाले आवेदकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सोमवार को खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने हेल्पडेस्क कक्ष का शुभारंभ किया। कार्यालय में ऑनलाइन फार्म भरकर अपना कार्य कराने के लिए आने वाले आवेदकों को उनेक अपाईन्टमेंट के समय तक प्रतिक्षा हेतु हेल्पडेस्क कक्ष में बैठक व्यवस्था साथ ही कार्यालय में आने वाले दिव्यांग आवेदकों के लिये व्हील चेयर की व्यवस्था भी की गई है। कार्यालय में महिला एवं पुरूषों के अलग अलग शौचालयों की भी व्यवस्था कार्यालय में उपलब्ध है एवं आवेदकों की दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिये पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। इस कार्यालय में आने वाले आवेदकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो एवं वे अपना कार्य सुविधाजनक रूप से करा सके। विधायक श्री वर्मा ने इस दौरान कार्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया।

No comments:

Post a Comment