उत्कृष्ट विद्यालय के 9 विद्यार्थी जेईई प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए
खण्डवा 14 सितम्बर, 2020 - श्री रायचन्द्र नागड़ा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खण्डवा के 9 विद्यार्थियों ने जेईई प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर जेईई एडवांस परीक्षा हेतु पात्रता हासिल कर संस्था का गौरव बढ़ाया है। संस्था प्राचार्य श्री आर.के. सेन ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए जेईई एडवांस परीक्षा के लिए शुभकामनायें प्रेषित करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। श्री सेन ने विद्यार्थियों को बताया कि जेईई एडवांस परीक्षा की तैयारी के लिए वे संस्था के किसभी भी शिक्षक से मार्गदर्शन हेतु सम्पर्क कर सकते है। श्री सेन ने संस्था स्टॉफ को भी इस उपलब्धि पर बधाई प्रेषित करते हुये भविष्य में भी इसी प्रकार का परिणाम देने की अपेक्षा की है।
No comments:
Post a Comment