‘‘वायु प्रदूषण और महिलाओं के स्वास्थ्य‘‘ विषय पर दिया गया प्रशिक्षण
खण्डवा 14 सितम्बर, 2020 - जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत् वायु प्रदूषण और महिलाओं के स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव विषय पर प्रषिक्षण दिया गया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि कोरोना काल में स्वस्थ रहने और फेफड़ों को संक्रमित होने से बचाना जरूरी है, वायु प्रदूषण और कोरोना वायरस का संक्रमण मनुष्य के लिये घातक है। यह प्रशिक्षण जिले की आशा कार्यकर्ता एवं ए.एन.एम. को दिया जा रहा है, ताकि वे आमजन को वायु प्रदूषण के बारे में जागरूक कर सकें। यह प्रशिक्षण छैगांवमाखन में बीएमओ डॉ. इमरान खान और शहरी खंडवा में मीडिया अधिकारी श्री व्ही.एस. मंडलोई ने दिया।
राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत् यह एक जागरूकता अभियान है, जिसके तहत् वायु प्रदूषण के स्त्रोत घरेलू वायु प्रदूषण, बायो मास्क ईधन के बारे में बताते हुये व्यक्तिगत सुरक्षात्मक उपकरण का प्रदूषण के विरूद्ध उपयोग बताया गया। स्वास्थ्य पर वायु प्रदूषण के प्रभाव, वायु प्रदूषण के गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों पर प्रभाव विषय सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रशिक्षण में बी.ई.ई. मंजूला मौर्य, बीपीएम मनीष शर्मा मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment