सिंधी कॉलोनी व घासपुरा-गंज बाजार कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित
खण्डवा 6 मई, 2020 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने सिंधी कॉलोनी व घासपुरा गंज बाजार क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से इन क्षेत्रों को कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित करने के आदेश जारी किए है। जारी आदेश अनुसार सिंधी कॉलोनी व घासपुरा गंज बाजार को इपिसेंटर मानते हुए इस क्षेत्र के सभी घरों का सर्वे निर्धारित प्रपत्र अनुसार कराया जायेगा। साथ ही सिंधी कॉलोनी से लगे हुए क्षेत्र रमा कॉलोनी, मोघा थाना रोड, पत्ती बाजार, ईदगाह, सिघाड़ तलाई, विद्युत नगर, पुरानी रेल्वे लाइन, लाल चौकी, पत्ती बाजार एवं घासपुरा गंज बाजार से लगे हुए क्षेत्र मानसिंग मिल तिराहा, जलेबी चौक, बजरंग चौक, कहारवाड़ी, घासपुरा , बांगलादेश, सलुजा कॉलोनी, तौल काटा, मानसिंग मिल तिराहा तक अतिरिक्त क्षेत्र को बफरजोन घोषित किया गया है। कन्टेनमेंट क्षेत्र के सर्विलांस के लिए अधिकारियों का दल गठित किया गया है, जिसमें इन्सीडेंट कमाण्डर के रूप में एसडीएम खण्डवा श्री संजीव पाण्डेय तैनात रहेंगे। इनके साथ राजस्व अधिकारी, तहसीलदार श्री प्रताप सिंह आगास्या, पुलिस अधिकारी सीएसपी श्री ललित गठरे तथा नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह को भी तैनात किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कन्टेनमेंट एरिया में पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस क्षेत्र के सभी निवासियों को होम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है। इस क्षेत्र में कर्फ्यू के आदेश का पालन सख्ती से कराया जायेगा। कन्टेनमेंट एरिया के अंदर भी आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इस क्षेत्र के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अलग से रेपिड रिस्पोंस टीम गठित कर दी गई है, जिसमें एक फिजिशियन, एपिडिमियोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट, माइक्रो बॉयलॉजिस्ट को शामिल किया गया है। इस क्षेत्र में तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम संदिग्ध मामलों की मॉनिटरिंग नियमित रूप से करेंगी। जिन मरीजों को बुखार, खांसी, गले में दर्द व श्वास लेने में तकलीफ के लक्षण पाए जायेगे, उसकी सूचना रेपिड रिस्पोंस टीम को देना होगी। जारी आदेश अनुसार होम क्वारेंटाइन किए गए लोगों का प्रतिदिन फोलोअप लेना होगा। नगर निगम द्वारा इस क्षेत्र में सेनेटाइजेशन नियमित रूप से किया जायेगा। संदिग्ध मामलों के मरीजों को मेडिकल टीम के द्वारा परीक्षण किए जाने तक एक निर्धारित कक्ष में आईसोलेशन में रखा जायेगा एवं परिवार के सभी सदस्यों को फेसमास्क उपलब्ध कराकर उन्हें स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए जायेंगे।
No comments:
Post a Comment