पंधाना व 6 अन्य ग्रामीण कन्टेन्मेंट क्षेत्र डिनोटिफाई किए गए
खण्डवा 6 मई, 2020 - गत दिनों खण्डवा तहसील का ग्राम दुगवाड़ा, गुड़ीखेड़ा व पाडल्या, पंधाना तहसील का ग्राम कुमठी, खिराला, बोरगांव बुजुर्ग व पंधाना में कोरोना पॉजिटिव मरीज चिन्हित किए जाने से इन क्षेत्रों को कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित किया गया था। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने इन सभी क्षेत्रों को बुधवार से कन्टेन्मेंट से डिनोटिफाई करने के आदेश जारी कर दिए गए है।
No comments:
Post a Comment