कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए डॉक्टर्स को दायित्व सौंपे गए
खण्डवा 6 मई, 2020 - कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्षों के बीच जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में ड्यूटी के लिए नए सिरे से कार्य विभाजन किया गया है। जारी आदेश अनुसार चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. अनंत पंवार को चिकित्सकीय उपकरण तथा दवाओं की खरीदी के साथ साथ मानव संसाधन प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ. विनीत गोहिया विभागाध्यक्ष एनाटोमी को जूनियर व सीनियर रेसिडेंट तथा नर्सिंग हॉस्टल में खाद्य व्यवस्था, पानी, शौचालय, साफ सफाई, कूलर, पंखा व मनोरंजन संबंधी दायित्व सौंपा गया है। डॉ. पराग शर्मा को सारी वार्ड में खाद्य व्यवस्था, पानी, शौचालय, साफ सफाई, कूलर, पंखा व मनोरंजन संबंधी दायित्व सौंपा गया है। डॉ. शेख खालिब को जिला चिकित्सालय के ए ब्लॉक में खाद्य व्यवस्था, पानी, शौचालय, साफ सफाई, कूलर, पंखा व मनोरंजन संबंधी दायित्व सौंपा गया है।
डॉ. नजिम सिद्दिकी को जिला अस्पताल के सारी वार्ड , लेडी बटलर, क्वारेंटाइन वार्ड में बॉयोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन के साथ साथ अस्पताल के डिस्इन्फेंक्शन का दायित्व सौंपा गया है। डॉ. अमित रंगारी के वॉयरोलॉजी लेब के प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ. सरिता गोहिया को सारी वार्ड , आईसीयू वार्ड व कोविड अस्पताल में क्रिटिकल मरीजों के प्रबंधन का दायित्व सौंपा गया है। जबकि डॉ. हिमांशु माथूर को सारी वार्ड में माइल्ड व माडरेट मरीजों संबंधी प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ. सपना मेशराम को सारी व कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों को आवश्यक जानकारी देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ. सीमा सुताय को कोविड के कन्फर्म व संदिग्ध मरीजों की मृत्यु होने पर प्रोटोकॉल अनुसार उनकी अन्त्येष्ठी कराने का दायित्व सौंपा गया है। डॉ. निशा केथवास को टेलिमेडिसिन शाखा का प्रभारी बनाया गया है। डॉ. रश्मि यादव को होम क्वारेंटाइन व्यक्तियों को फोलोअप लेने तथा डॉ. अनिरूद्ध कौशल को एम्बूलेंस का प्रबंधन संबंधी दायित्व सौंपा गया है। डॉ. लीना परिहार को कोविड की रोकथाम संबंधी प्रचार प्रसार व जागरूकता का दायित्व सौंपा गया है। डॉ. अजय गांगजी को डेथ ऑडिट कमेटी की समीक्षा उपरांत कोविड से मृतक मरीजों की जानकारी जिला प्रशासन को सौंपने का दायित्व सौंपा गया है। डॉ. योगेश शर्मा को सारी एवं कोविड वार्ड तथा सेम्पलिंग रिपोर्ट से संबंधित बुलेटिन तैयार करने का दायित्व सौंपा है।
No comments:
Post a Comment