प्रवासी मजदूरों के साथ आने वाले बच्चों की मदद करेगी बाल कल्याण समिति
खण्डवा 6 मई, 2020 - बाल कल्याण समिति की सदस्य श्रीमती अनिता शाह ने बताया कि प्रवासी मजदूरों के साथ जो बच्चे खण्डवा जिले में प्रवास पर है बाल कल्याण समिति उनकी हरसंभव मदद करेगी। श्रीमती शाह ने बताया कि किसी भी बच्चे को यदि स्वास्थ्य, भोजन व आवास संबंधी समस्या हो तो उनके मोबाइल नम्बर 9425952437 या एक अन्य सदस्य श्रीमती शिल्पी राय के मोबाइल नम्बर 9319659313 पर या दूरभाष नम्बर 0733-2222140 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment