नदी पुनर्जीवन संबंधी बैठक आज
खण्डवा 20 जनवरी, 2020 - आगामी वर्षाकाल से पूर्व जिले में भूजल स्तर बढ़ाने तथा नदी पुनर्जीवन कार्यक्रम के लिए कार्य योजना तैयार की जाना है। इसके लिए कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक 21 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपरान्ह 3 बजे से आयोजित की गई है। अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुषरे ने बताया कि इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के साथ साथ जल संसाधन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नर्मदा घाटी विकास विभाग व कार्यपालन यंत्री, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, वरिष्ठ भूजल वित्त, परियोजना संचालक आत्मा, आयुक्त नगर निगम, सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी को उपस्थित रहने के निर्देष दिए गए है।
No comments:
Post a Comment