AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 29 January 2020

ट्रेन के नीचे से निकलकर स्कूल जाने वाले छात्र अब साइकिल से स्कूल जा रहे हैं

खुषियों की दास्ताँ

ट्रेन के नीचे से निकलकर स्कूल जाने वाले छात्र अब साइकिल से स्कूल जा रहे हैं

खण्डवा 29 जनवरी, 2020 -  कुछ दिन पूर्व एक समाचार पत्र में फोटो सहित खबर छपी थी कि ‘‘टेªेन के नीचे से निकलकर स्कूल जाने को मजबूर है विद्यार्थी‘‘। यह खबर जिला जनसम्पर्क कार्यालय के माध्यम से जब कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल को मिली तो उन्होंने खबर पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला षिक्षा अधिकारी श्री जे.एल. रघुवंषी को मामले की विस्तृत जानकारी लेकर विद्यार्थियों की इस समस्या को हल करने के निर्देष दिए।
   जिला षिक्षा अधिकारी श्री रघुवंषी ने खबर के बारे में पता लगाया तो ज्ञात हुआ कि सुदामापुरी बसाहट के 15 विद्यार्थी जिन्हें साइकिल नही मिली थी। वे स्कूल पैदल जाने में अधिक समय लगने के कारण तथा स्कूल दूर होने से अपना समय बचाने के उद्देष्य से रेल्वे स्टेषन मथेला से होकर रेल के नीचे से निकलकर स्कूल जाते थे, ताकि जल्दी स्कूल पहुंच सके। जिला षिक्षा अधिकारी श्री रघुवंषी ने बताया कि विद्यार्थियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए आयुक्त लोक षिक्षण भोपाल से पत्राचार किया गया और कुछ ही दिनों में कक्षा 9 वी के इन 15 विद्यार्थियों को साइकिल देने के लिए शासन से स्वीकृति आ गई। सभी 15 बच्चों को साइकिलें वितरित कर दी गई है और अब वे साइकिल से ही सड़क मार्ग से स्कूल जाते है। अपनी समस्या हल होने से वे विद्यार्थी अब बहुत खुष हैं और कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल तथा षिक्षा विभाग का आभार प्रकट करते है। 

No comments:

Post a Comment