AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 29 January 2020

पुनासा व किल्लौद क्षेत्र की आंगनवाडि़यों के बच्चे टेबलेट के माध्यम से पढ़ेंगे

पुनासा व किल्लौद क्षेत्र की आंगनवाडि़यों के बच्चे टेबलेट के माध्यम से पढ़ेंगे
‘‘पहला कदम‘‘ कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी कार्यकताओं को दिया जा रहा है प्रषिक्षण


खण्डवा 29 जनवरी, 2020 - ‘‘पहला कदम‘‘ कार्यक्रम के तहत जिले के पुनासा और किल्लौद विकासखण्डों की कुल 319 आंगनवाड़ी केन्द्रों में दर्ज 11 हजार से अधिक बच्चें टेबलेट के माध्यम से पढ़ाई करेंगे। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल के प्रयासों से एन.एच.डी.सी. के द्वारा जिला प्रषासन खण्डवा को अपने सी.एस.आर. मद से राषि उपलब्ध कराई गई है। इस नवाचार से जहां बच्चे अक्षरों को, आकारों को मनोरंजन के माध्यम से समझ सकेंगे, साथ ही उनका वैज्ञानिक दृष्टिकोण, कौषल विकास, भावनात्मक सामाजिक विकास भी हो सकेगा। बच्चों को टेबलेट के माध्यम से आंगनवाड़ी केन्द्रों में खेल खेल में पूर्व प्राथमिक नर्सरी षिक्षा दी जायेगी, ताकि बच्चा जब प्राथमिक विद्यालय में प्रवेष ले तो उसे पढ़ाई में कोई समस्या न हो। 
डिप्टी कलेक्टर डॉ. आरती सिंह ने बताया कि बलड़ी एवं किल्लौद विकासखण्ड के सेक्टर सुपरवाईजर्स, परियोजना अधिकारियों व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की कार्य कुषलता बढ़ाने के लिए उन्हें प्रषिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रषिक्षण के दौरान कार्यकर्ताओं को प्री स्कूल किट का उपयोग करने के बारे में सिखाया जा रहा है। इसके अलावा बाल चौपाल आयोजित करने, मंगल दिवस आयोजन के संबंध में, आंगनवाड़ी केन्द्रों का रिकार्ड संधारण, टीकाकरण संबंधी बच्चों की लिस्ट तैयार करने, टेक होम राषन का रिकार्ड रखना, अतिकम वजन के बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने के लिए किए जाने वाले प्रयासों के संबंध में प्रषिक्षण आंगनवाड़ी कार्यकताओं को दिया जा रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को इस प्रषिक्षण में ग्राम स्वास्थ्य व पोषण दिवस के आयोजन के संबंध में बताया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने मॉडल किचन गार्डन तैयार करने, बच्चों को आयरन सिरप देने के बारे में प्रषिक्षित किया जा रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व लाड़ली लक्ष्मी योजना के शत प्रतिषत हितग्राहियों को चिन्हित करना भी सिखाया जा रहा है। यह प्रषिक्षण दोनों विकासखण्डों में 8 सेक्टर बनाकर वहां मास्टर टेªनर्स के माध्यम से दिया जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment