AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 25 January 2020

बिना भय व लालच के सही प्रत्याषी के पक्ष में अवष्य करें मतदान - कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रिया

बिना भय व लालच के सही प्रत्याषी के पक्ष में अवष्य करें मतदान
- कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल
10 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया






खण्डवा 25 जनवरी, 2020 - 10 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शनिवार को स्थानीय गौरीकुंज सभाग्रह में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदाताओं को बिना भय व लालच के अपनी पसंद के सही प्रत्याषी के पक्ष में मतदान करना चाहिए। मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिये। उन्होंने 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नए मतदाताओं को इस अवसर पर शुभकामनाएॅं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक डॉ. षिवदयाल सिंह ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोषन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुषरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े, एसडीएम श्री संजीव केषव पाण्डेय, नगर निगम आयुक्त श्री हिमांषु सिंह सहित विभिन्न अधिकारी व नये मतदाता मौजूद थे। इस अवसर पर नये मतदाताओं को इपिक कार्ड वितरित किये गये तथा सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में लघु नाटिका के माध्यम से मतदाता जागरूकता संबंधी संदेष भी दिया गया। 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सुन्द्रियाल ने इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का वाचन भी किया तथा उपस्थित नागरिकों को मतदाता दिवस संबंधी शपथ दिलाई। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रफुल्ल मण्डलोई ने किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने इस अवसर पर कहा कि मतदाता दिवस नागरिकों को मतदाता के रूप में उनके अधिकारों के साथ साथ कर्त्तव्य की भी याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं में गत वर्षो में काफी जागृति आई है, दिनों दिन मतदान का प्रतिषत लगातार बढ़ना इस बात का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान एक एक वोट का महत्व होता है तथा कई बार एक वोट के अंतर से ही सरकारें गिर जाती हैं। अतः मतदाताओं को अपने एक वोट का महत्व समझना चाहिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघाड़े ने इस अवसर पर सभी को मतदाता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा बताया कि पिछले दिनों मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 18466 नए मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े गए है तथा 6113 मतदाताओं के नाम काटे गए है। उन्होंने बताया कि जिले का जेण्डर रेषो 931 तथा इ.पी. रेषो 62.74 है। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्षन निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री प्रफुल्ल शुक्ला ने किया। 
नए मतदाताओं को दिए गए फोटो युक्त मतदाता परिचय पत्र 
कार्यक्रम में 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नए मतदाताओं को वोटर कार्ड वितरित किए गए। जिन विद्यार्थियों को ये कार्ड वितरित किए गए उनमें विषाल, अंजली, अदिष, षिवा खान, शेख अरमान, यष जगताप, केषव बाहेती, श्रेया सकरगाय, आयुष कनारे शामिल है। 
मतदाता जागरूकता प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थी हुए पुरूस्कृत
कार्यक्रम में स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच आयोजित मतदाता जागरूकता से संबंधित वाद-विवाद प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिताओं में मोसिम चौहान, आयषा इकबाल, निखिल पंवार व मोईन मसंूरी का पुरूस्कृत किया गया। जबकि स्लोगन प्रतियोगिता में आयषा इकबाल, लक्ष्मी मोहारे व प्रियांषु प्रजापति, तथा चित्रकला प्रतियोगिता में षिवानी गंगराड़े, प्रियांषु प्रजापति व आंचल गंगराड़े एवं निबंध प्रतियोगिता में रवीना पाटीदार व आरती को पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले बीएलओ में अषोक सेन, मनीषा महाले, षिवनारायण डोंगरे, सुनील जमरे, क्षमा, माधूरी, ज्योति राठौर व शकुंतला बाई शामिल है। इसके अलावा लोकसभा निर्वाचन में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को भी इस अवसर पर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। 

No comments:

Post a Comment