AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 31 January 2020

अब रोहणी के किसानों की नही सूखेगी फसल

खुषियों की दास्ताँ

अब रोहणी के किसानों की नही सूखेगी फसलकलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल के निर्देष पर ग्रामीणों की समस्या हल हुई

खण्डवा 31 जनवरी, 2020 - पुनासा विकासखण्ड के ग्राम रोहणी में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित सामूहिक उद्वहन सिंचाई योजना के माध्यम से किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलता है। इस योजना के तहत कुण्डियों के माध्यम से किसानों के खेत तक पानी जाता है। पिछले कुछ दिनों से लगभग 4 कुण्डियों से जुड़े लगभग 50 किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए पानी नही मिल रहा था, जिससे उनके खेत सूखने लगे थे। इसकी षिकायत उन्होंने कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल से की, जिस पर उन्होंने एनव्हीडीए के अधिकारियों को निर्देष दिए। एनव्हीडीए के अधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए किसानों की समस्या निराकृत की। वहां के किसानों ने बताया कि अब समस्या हल हो गई है और सिंचाई के लिए खेतों में पर्याप्त पानी मिलने लगा है। 

No comments:

Post a Comment