AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 29 January 2020

जिला पंचायत सीईओ श्री रोषन सिंह ने पंधाना क्षेत्र के ग्रामों का किया दौरा

जिला पंचायत सीईओ श्री रोषन सिंह ने पंधाना क्षेत्र के ग्रामों का किया दौरा


खण्डवा 29 जनवरी, 2020 - जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोषन कुमार सिंह ने पंधाना विकासखण्ड के ग्राम कालंका, दीवाल व घाटाखेड़ी का दौरा कर वहां संचालित स्कूल, अस्पताल, पंचायत कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने भ्रमण के बाद पंधाना में अधिकारियों की बैठक लेकर महिला बाल विकास व स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को गर्भवती महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण समय पर कराने के निर्देश दिए, साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं का समय सीमा में राशि का भुगतान करने के निर्देष दिए। उन्होंने महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर्स से कम वजन वाले बच्चे की जानकारी ली एवं कुपोषित बच्चों को पास की एनआरसी में भर्ती कराने के निर्देष दिए। इसके साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिंह ने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं व पंचायतों में संचालित निर्माण कार्यो की प्रगति की भी समीक्षा की। इस दौरान एसडीएम पंधाना श्रीमती अनुभा जैन सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोषन कुमार सिंह ने पंधाना विकासखण्ड की ग्राम पंचायत उमरदा में शासकीय प्राथमिक स्कूल का दौरा किया मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता देखी। साथ ही विद्यार्थियों से बात कर उनके शिक्षा के स्तर को सुधारने के निर्देश प्राचार्य को दिए। ग्राम दीवाल में आंगनवाड़ी केन्द्र का भी श्री रोषन सिंह ने निरीक्षण किया एवं भवन ठीक नहीं होने से आंगनवाड़ी को 3 दिन में दूसरे भवन में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ग्राम दीवाल के आंगनवाड़ी केंद्र में केवल 11 बच्चे मिले, जिनमें कुछ कम वजन के बच्चे भी थे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिंह ने कुपोषित बच्चों को विषेष पोषण आहार थर्डमील देने एवं आवष्यकता पड़ने पर उन्हें पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराने के लिए भी निर्देष दिए। उन्होंने ग्राम दीवाल के  किचन शेड में प्रकाष व्यवस्था एवं गैस कनेक्शन की व्यवस्था कराने के निर्देश भी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए।
  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिंह ने दीवाल ग्राम पंचायत में आरोग्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया साथ ही लेबर रूम और स्टाफ रूम देखा। उन्होंने ग्राम पंचायत दीवाल में सड़क देखकर नाराजगी जताई तथा सड़क को ठीक कराने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिंह ने ग्राम दीवाल में प्रधानमंत्री आवास का भी निरीक्षण किया हेमेंद्र सिंह एवं कमलाबाई के आवास का निर्माण कार्य देखा एवं समय पर आवास पूर्ण करने को कहा। उन्होंने ग्राम घाटा खेड़ी में गौशाला भवन निर्माण का कार्य देखा तथा शेष कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देष दिए। इस दौरान उन्होंने पषुचिकित्सा विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी प्रकट की एवं उनके विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए कहा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिंह ने ग्राम पंचायत कालंका में किसान रामचंद्र पटेल से चर्चा की। किसान द्वारा की गई अरबी की खेती एवं लगाया गया अनार का बगीचा भी देखा।  किसान रामचन्द्र पटेल ने बताया कि वह ड्रिप पद्धति से सिंचाई कर रहा है तथा 9 हेक्टेयर क्षेत्र में ड्रिप लाइन लगाने के लिए उसे सब्सिडी भी मिल गई है। किसान ने बताया कि वह जैविक खाद का उपयोग कर खेती कर रहा है, जिससे उसे फसल का अच्छा उत्पादन मिल रहा है। 

No comments:

Post a Comment