AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 29 January 2020

स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को मौनधारण कर आज दी जायेगी श्रद्धांजलि

स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को मौनधारण कर आज दी जायेगी श्रद्धांजलि

खण्डवा 29 जनवरी, 2020 - हर वर्ष राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। शहीद दिवस के अवसर पर 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे शहीदों की स्मृति में सभी नागरिक मौनधारण कर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देते है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देश अनुसार प्रातः 10ः59 बजे सायरन बजाकर मौनधारण कर श्रद्धांजलि देने हेतु सूचना दी जायेगी तथा प्रातः 11ः02 बजे पुनः ऑल क्लियर सायरन बजाया जायेगा। नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि सायरन की आवाज सुनकर सभी व्यक्ति जहां हो वही खड़े होकर शहीदों को श्रद्धांजलि के लिए मौनधारण करें। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए है कि वे अपने अपने कार्यालय में प्रातः 11 बजे से 2 मिनिट के लिए कार्यालय के सभी कर्मचारियों के साथ मौनधारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने की व्यवस्था करें। जिले के नगरीय क्षेत्रों में मौनधारण करने के लिए सायरन बजाने के निर्देष भी कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने दिए है।

No comments:

Post a Comment