AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 31 January 2020

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल की पहल पर 29 पेंषनरों को मिले पेंषन भुगतान आदेष


कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल की पहल पर 29 पेंषनरों को मिले पेंषन भुगतान आदेष

कलेक्ट्रेट में पेंषनरों को शॉल व श्रीफल प्रदान कर किया गया सम्मान

खण्डवा 31 जनवरी, 2020 - खण्डवा जिले के षिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसे बड़े विभागों में बड़ी संख्या में सेवानिवृत कर्मचारी ऐसे थे, जिनका रिटायटमेंट तो हो गया था, लेकिन पेंषन अभी तक नही मिल पा रही थी। पेंषन भुगतान में यह देरी उनके विभागीय लेखापालों व स्थापना लिपिकों तथा आहरण संवितरण अधिकारियों द्वारा रूचि न लिए जाने के कारण हो रही थी। यह पेंषनर्स अक्सर सीएम हेल्पलाइन व जनसुनवाई में अपनी समस्या रखते थे। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने गत दिनों जिला पेंषन अधिकारी श्री आर.एस. गवली को इस कार्य को मिषन मोड में करने के निर्देष दिए। उन्होंने पिछले दिनों आयोजित बैठकों में भी षिक्षा व स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक में निर्देष दिए कि जितने भी सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंषन निर्धारण न होने से उन्हें पेंषन का भुगतान नही हो पा रहा है, उनके प्रकरणों का तत्काल निराकरण किया जायें और संबंधित को पेंषन का भुगतान प्रारंभ किया जाये। 
      कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल के प्रयासों से कुल 29 कर्मचारियों की पेंषन स्वीकृत कर दी गई है तथा उन्हें शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पेंषन भुगतान आदेष प्रदान किए गए। इस दौरान इन सेवानिवृत्त कर्मचारियों का माल्यार्पण कर शॉल व श्रीफल प्रदान कर सम्मान भी किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने सेवानिवृत्त सभी कर्मचारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी तथा कहा कि अब वे अपने परिवार को अधिक से अधिक समय दें तथा अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने पेंषनरों की समस्या निराकरण के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े , जिला कोषालय अधिकारी श्री ललित परमार व पेंषन अधिकारी श्री आर.एस. गवली की सराहना की। पुलिस अधीक्षक डॉ. षिवदयाल सिंह ने इस अवसर पर कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद अब जो अतिरिक्त समय पेंषनरों को मिलेगा उसमें वे समाज सेवा का कार्य कर सक्रिय बने रहे, ताकि उनका स्वास्थ्य भी ठीक रहे। उन्होंने सलाह दी कि पेंषनर स्वस्थ्य रहने के लिए नमक और शक्कर का सेवन कम से कम करें, तथा नियमित हल्का व्यायाम भी करें।
     जिला पेंषन अधिकारी श्री गवली ने बताया कि ऐसे कुल 29 कर्मचारी चिन्हित किए गए जो गत 3 वर्षो में रिटायर तो हो गए थे, लेकिन उन्हें पेंषन नही मिल रही थी, इनमें 8 कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग के, 19 कर्मचारी षिक्षा विभाग के तथा 1 राजस्व विभाग व 1 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारी थे। उन्होंने बताया कि कुछ पेंषनर ऐसे थे जिनके प्रकरण संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा इंदौर संभाग स्तर पर हल होना थे। इंदौर में भी जिले के अधिकारियों के माध्यम से उनके पेंषन प्रकरण भेजकर निराकरण कराया गया। अब ऐसे 29 कर्मचारी जिनकी पेंषन अब तक भुगतान होना शुरू नही हुई थी, उनके प्रकरण तैयार कर पेंषन भुगतान आदेष भी जारी कर दिए गए है। इन 29 कर्मचारियों में 3 कर्मचारियों वर्ष 2016 पेंषन के लिए परेषान थे, जिनमें महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती बलीउन्नीसा शेख, निर्मला शर्मा व कुसुम पंवार शामिल है। इसके अलावा वर्ष 2018 से श्रीमती राजकुमारी गांवषिंदे महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, षिवदत्त भट्ट, डेªसर सज्जूलाल चौहान की पेंषन का भुगतान रूका हुआ था। इसके अलावा शेष 23 कर्मचारी वर्ष 2019 में सेवानिवृत्त हुए थे, लेकिन उनकी पेंषन भुगतान होना अभी तक शुरू नही हुई थी। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल के प्रयासों से इन 29 सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिवार में अब खुषी का माहौल है। 
      शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में जिन पेंषनरों को कार्यक्रम में सम्मान कर उन्हें पेंषन भुगतान आदेष प्रदान किए गए, उनमें षिक्षा विभाग के प्राचार्य श्री बी.एस. डाबर, श्री पांडुरंग पाटिल, प्रधान पाठक श्री भाईराम भोरगा, रोषामाला, सुखराम बारे, अनिल कुमार साकल्ले, श्रीमती कृष्णा राठौर, मोहनलाल राजपूत, श्रीमती शौभा षिन्दे, भद्रषीला देवडा, ओमप्रकाष पाल, प्रभा मालवीया, मालती नागौरी, उर्मिला तिवारी, संध्या सोमानी, कड़वा अत्रे व विमला गीते शामिल है। इसके अलावा सहायक षिक्षक श्रीमती ममता भावसार, कृष्ण कुमार उपाध्याय, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता राजकुमार गांवषिंदे, बलीउन्नीसा शेख, कुसुम चव्हाण, शकुंतला चौरे, निर्मला शर्मा, षिवदत्त भट्ट, सज्जुलाल चौहान ड्रेसर, सुदामा गोहर वार्ड वाय, परसराम पुवारे व मधुसुदन भटोरे सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी शामिल है। इस अवसर पर पेंषनरों ने भी संबोधित किया तथा पेंषन प्रकरण का निराकरण कराकर पेंषन भुगतान आदेष दिलाने के लिए कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल का आभार प्रकट किया। पेंषनर कल्याण संगठनों तथा कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल के प्रयासों से 29 पेंषनरों के लंबित भुगतान प्रारंभ होने के लिए आभार प्रकट किया।  

No comments:

Post a Comment