AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 25 January 2020

शासकीय कार्यालयों, स्कूल व कॉलेज में मतदाता दिवस के अवसर पर ली शपथ

शासकीय कार्यालयों, स्कूल व कॉलेज में मतदाता दिवस के अवसर पर ली शपथ


खण्डवा 25 जनवरी, 2020 -  राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों को मतदाता दिवस संबंधी शपथ दिलाई गई। इसीक्रम में शनिवार को जिला पंचायत, कृषि विभाग, आबकारी विभाग, एनव्हीडीए, जनपद हरसूद, आईटीआई खण्डवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जिला षिक्षा अधिकारी कार्यालय, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के जिला कार्यालय, जिला योजना कार्यालय, जिला सहकारिता कार्यालय, गृह निर्माण मण्डल के जिला कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।
  श्री नीलकण्ठेष्वर शासकीय महाविद्यालय खण्डवा में प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं विद्यार्थियों को मतदाता दिवस संबंधी शपथ क्रीडा अधिकारी श्री अमित अब्राहम द्वारा दिलाई गई। इस दौरान विद्यार्थियों को निर्भीक होकर धर्म, जाति, वर्ग एवं प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। शपथ समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री मुकेष जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए लोकतंत्र का हिस्सा बनना आवष्यक है, इस हेतु हमारा मतदाता नामावली में नाम होना आवष्यक है। महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ. टी.आर. ब्राम्हणे ने बताया कि महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों के मतदाता परिचय पत्र बनाने हेतु विषेष अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के केम्पस एबेसेडर रोहित नायरे ने छात्रों को मतदान हेतु प्रेरित किया।

No comments:

Post a Comment