AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 30 January 2020

आज 29 पेंषनरों का सम्मान कर उन्हें दिये जायेंगे पेंषन भुगतान आदेष

आज 29 पेंषनरों का सम्मान कर उन्हें दिये जायेंगे पेंषन भुगतान आदेष

खण्डवा 30 जनवरी, 2020- कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने गत दिनों जिला कोषालय अधिकारी व जिला पेंषन अधिकारी को निर्देष दिए थे कि जिले में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के तत्काल बाद पेंषन भुगतान आदेष ससम्मान दिए जायें। इन निर्देषों के पालन में 31 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सायं 5 बजे गत दिनों सेवानिवृत्त कर्मचारियों का माल्यार्पण कर शॉल व श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया जायेगा तथा उन्हें पेंषन भुगतान आदेष मौके पर ही प्रदान किए जायेंगे। 
  जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में कुल 29 कर्मचारी सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान कर उन्हें पेंषन भुगतान आदेष प्रदान किए जायेंगे। जिन पेंषनरों को कार्यक्रम में सम्मान कर उन्हें पेंषन भुगतान आदेष प्रदान किए जायेंगे, उनमें षिक्षा विभाग के प्राचार्य श्री बी.एस. डाबर, श्री पांडूरंग पाटिल, प्रधान पाठक श्री भाईराम भोरवा, राषा माला, सुखराम बारे, अनिल कुमार साखले, श्रीमती कृष्णा राठौर, मोहनलाल राजपूत, श्रीमती शौभा सिंधे, भद्रषिला देवडा, ओमप्रकाष पाल, प्रभा मालवीय, मालती नागौरी, उर्मिला तिवारी, संध्या सोमानी, कड़वा अत्रे व विमला गीते शामिल है। इसके अलावा सहायक षिक्षक श्रीमती ममता भावसार, कृष्ण कुमार उपाध्याय, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता राजकुमार गांवसिंधे, बलीउनिसा शेख , कुसुम चौहान, शकुंतला चौरे, निर्मला शर्मा, षिवदत्त भट्ट, सज्जुलाल चौहान ड्रेसर, सुदामा गोहर वार्ड वाय, परषुराम पटवारी व मधुसुदन भटोरे सहायक यंत्री पीएचई शामिल है। 

No comments:

Post a Comment