AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 22 January 2020

गर्भवती महिलाओं का करायें टीकाकरण, कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती करायें

गर्भवती महिलाओं का करायें टीकाकरण, कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती करायें
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने एएनएम व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक में दिए निर्देष

खण्डवा 22 जनवरी, 2020 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बुधवार को पुनासा जनपद पंचायत के सभाकक्ष में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर्स व कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक लेकर उन्हें निर्देष दिए कि वे अपने अपने क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था की प्रारंभिक स्थिति में ही चिन्हित कर उनका विधिवत पंजीयन करायें तथा उनकी सही समय पर टीकाकरण व स्वास्थ्य जांच कराई जाये, ताकि प्रसव के समय जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ्य रहे। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोषन कुमार सिंह, एसडीएम पुनासा डॉ. ममता खेड़े सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। 
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बैठक में निर्देष दिए कि सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समय पर आंगनवाड़ी केन्द्र खोले तथा लोक सेवक एप से अपनी उपस्थिति नियमित रूप से लगायें। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों को पूर्व प्राथमिक षिक्षा सही तरीके से दी जायें तथा कुपोषित बच्चों को थर्ड मील व टेक होम राषन उनके घर पहुंचाकर दिया जाये। बैठक में विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी व महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी ने अपने अपने विभाग की एक-एक कार्यकर्ताओं की जानकारी दी। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देष दिए कि जिन कार्यकर्ताओं को मोबाइल एप से जानकारी फीड करना नही आता है उन्हें आवष्यक प्रषिक्षण दिलाया जाये तथा आगामी 15 दिनों में सभी कार्यकर्ता मोबाइल संचालन सीख लें और अपनी विभागीय जानकारी खुद अपडेट करें। जो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नियमित रूप से केन्द्रों में उपस्थित नही पाई जायेगी, उन्हें पद से पृथक करने की कार्यवाही की जायेगी। बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराने के साथ साथ प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, सुकन्या समृद्धि योजना व लाड़ली लक्ष्मी योजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। इस दौरान ग्राम टोकी तथा जलवा की आंगनवाड़ी सहायिका को पद से पृथक करने के निर्देष कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने दिए। 

No comments:

Post a Comment