AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 24 January 2020

अवैध परिवहन में संलग्न व टेक्स डिफाल्टर वाहनों की चैकिंग का अभियान जारी

अवैध परिवहन में संलग्न व टेक्स डिफाल्टर वाहनों की चैकिंग का अभियान जारी

खण्डवा 24 जनवरी, 2020 - अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीष बिल्लौरे ने बताया कि अवैध परिवहन माफिया व टेक्स डिफाल्टर बकाया वाहनों से बकायाकर वसूली के लिए सघन चैकिंग अभियान इन दिनों जारी है। इस वित्तीय वर्ष में परिवहन कार्यालय खण्डवा द्वारा अब तक 26.81 करोड़ का राजस्व वसूल किया जा चुका है। राजस्व वसूली के लिए संचालित अभियान में 5 यात्री बसों से चालक परिचालक के बिना वर्दी में व बिना नेम प्लेट के पाए जाने पर 2500 रू. का जुर्माना किया गया है। इसके अलावा 9 पिकप वाहनों से बिना फिटनेस व ओवर लोड संबंधी अन्य धाराओं में कुल 11500 रू. वसूल किए गए है। इसके अलावा 2 जेसीबी बिना फिटनेस की पाई जाने पर उनसे 6000 रू., दो ट्रक बिना फिटनेस के कारण के पाए जाने पर 3 हजार रू. वसूले गए है। इस तरह 16 वाहनों से 26 हजार रूपये शमन शुल्क पिछले दिनों वसूले गए है एवं 8.09 लाख रू. मोटरयान कर के रूप में वसूल किए गए है। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री बिल्लौरे ने बताया कि ग्राम जूनापानी स्थित गिट्टी मुरम खदानों पर संचालित वाहनों पर भी कार्यवाही की गई है, जिसमें एक जेसीबी मषीन व एक डम्पर जप्त किया गया है। बिना पंजीयन के संचालित एक टेक्टर पर 5 हजार रू. का जुर्माना किया गया है। उन्होंने बताया कि वाहन स्वामियों को बकाया कर में भुगतान के लिए 31 मार्च तक छूट के लिए परिवहन विभाग ने वाहन स्वामियों को सुविधा प्रदान की है। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री बिल्लौरे ने वाहन स्वामियों से अपील की है कि वे बकाया राषि में छूट प्राप्त कर शेष कर राषि जमा कर सकते है। लेकिन चैकिंग के दौरान पकड़े जाने पर वाहन से पूरा बकाया कर वसूला जायेगा तथा छूट की कोई सुविधा नही मिलेगी।

No comments:

Post a Comment