AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 29 January 2020

जल जीवन मिषन के तहत पुनासा में जनजागरण कार्यषाला सम्पन्न

जल जीवन मिषन के तहत पुनासा में जनजागरण कार्यषाला सम्पन्न

खण्डवा 29 जनवरी, 2020- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित जल जीवन मिषन के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए जन जागरण कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया गया है। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री अविनाष दिवाकर ने बताया कि इस मिषन के तहत प्रत्येक ग्रामीण को उसके घर पर निर्धारित शुल्क पर पर्याप्त मात्रा में निर्धारित गुणवत्ता युक्त पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था कराने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस मिषन के तहत हर ग्रामीण परिवार को वर्ष 2024 तक पेयजल की आपूर्ति कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 
कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री दिवाकर ने बताया कि जन जागरण अभियान के तहत मंगलवार को पुनासा में कार्यषाला आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन आउटरीच सोषल आग्रेनाईजेषन द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहयोग से किया गया। इस कार्यषाला में एसडीओ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री अनूपम गहोई ने बताया कि जल जीवन मिषन के तहत पेयजल स्त्रोत स्थापित करने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार 45-45 प्रतिषत अंषदान देते है, जबकि 10 प्रतिषत राषि जनभागीदारी से जुटाई जाती है। इस मिषन के तहत प्रति व्यक्ति प्रतिदिन कम से कम 55 लीटर पानी की उपलब्धता सुनिष्चित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा कार्यषाला में विकासखण्ड की विभिन्न पंचायतों के सचिव व सरपंच बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। इस दौरान जल जीवन मिषन से संबंधित पावर पाईंट प्रजेन्टेषन भी प्रस्तुत किया गया।

No comments:

Post a Comment