AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 27 January 2020

भारत पर्व पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

भारत पर्व पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम 


खण्डवा 27 जनवरी, 2020- गणतंत्र दिवस की संध्या पर लोकतंत्र का लोक उत्सव भारत पर्व आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय गौरीकुंज सभागृह में धार एवं भोपाल के कलाकारों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल, जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री एल.डी. बोरासी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोषन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुषरे सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में भोपाल के श्री संदीप शर्मा एवं अन्य कलाकारों द्वारा आजादी के तराने प्रस्तुत किए गए। जबकि धार जिले के अंतर सिंह बाड़ेकर एवं उनके 15 सदस्यीय दल द्वारा सामूहिक आदिवासी लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा सी. डब्ल्यू. एस.एन. छात्रावास के बच्चों ने लघु नाटिका प्रस्तुत की। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से पैरालीगल वालेन्टियर्स द्वारा एक षिक्षाप्रद लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्री बी.एल. प्रजापति, विषेष न्यायाधीष श्री एस.के. श्रीवास्तव भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप जोषी ने किया।

No comments:

Post a Comment