AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 28 January 2020

महिला कैदियों को समाज में पुनः स्थापित करने के लिये दिया जायेगा प्रषिक्षण

महिला कैदियों को समाज में पुनः स्थापित करने के लिये दिया जायेगा प्रषिक्षण

खण्डवा 28 जनवरी, 2020 - मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना में महिला कैदियों को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देकर आर्थिक रूप से सशक्त बनाये जाने के प्रयास किए जायेंगे। प्रशिक्षण के दौरान महिला कैदियों को 500 रूपये प्रतिमाह शिष्यावृद्धि भी प्रदान की जायेगी। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य इन महिलाओं में आत्म-विश्वास को बढ़ाना और उन्हे आत्म-निर्भर बनाकर समाज में पुनः स्थापित करना है। महिला सशक्तिकरण योजना का लक्ष्य समूह बलात्कार और दुर्व्यवहार से बचाई गई महिलाओं, बालिकाओं, एसिड अटैक विक्कटिम, दहेज प्रताडि़त, अग्नि पीडि़त, बाल-विवाह पीडि़त, जेल से रिहा, परित्यक्ता, तलाकशुदा और अन्य विपत्तिग्रस्त बालिकाओं, महिलाओं की आपात स्थिति में सहायता करना है। महिला सशक्तिकरण योजना में पात्र हितग्राहियों को फार्मेसी, नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, ब्यूटिशियन कोर्स, शार्ट-टर्म मैनेजमेंट कोर्स, आई.टी.आई, पॉलिटेक्निक, कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग एण्ड असिस्टेंट, इवेंट मैनेजमेंट, हॉस्पिटेलिटी, होटल मैनेजमेंट जैसे प्रशिक्षण दिये जाते हैं।

No comments:

Post a Comment