AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 24 January 2020

राष्ट्रीय आयुष मिषन के तहत ओंकारेष्वर में स्वास्थ्य षिविर सम्पन्न

राष्ट्रीय आयुष मिषन के तहत ओंकारेष्वर में स्वास्थ्य षिविर सम्पन्न


खण्डवा 24 जनवरी, 2020 - राष्ट्रीय आयुष मिषन अंतर्गत जिला आयुष कार्यालय खण्डवा द्वारा निःषुल्क मेगा आयुष स्वास्थ्य षिविर का आयोजन ओंकारेष्वर में माघ अमावस्या के अवसर सिविल अस्पताल परिसर में किया गया। यह मेगा स्वास्थ्य षिविर आयुष पद्धतियों के माध्यम से सभी आयु वर्ग के महिला, पुरूषों को निःषुल्क स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराने हेतु आयोजित किया गया है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य षिविर में आयुर्वेदिक होम्योपैथिक एवं यूनानी पद्धति के चिकित्सकों द्वारा रक्त, मधुमेह, अर्ष, उदर रोग, चर्मरोग, अनुवांषिक रोग, संधिवात, स्त्री रोग, छोटे बच्चों व किषोरी बालिकाओं में रक्ताल्पता, मोटापा, श्वास आदि जटिल रोगी का चिकित्सा एवं निदान किया गया। स्वास्थ्य षिविर में कुल 830 रोगियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि लाभ लिया, जिसमें 345 मरीजों ने आयुर्वेद पद्धति के चिकित्सकों से इलाज कराया, जबकि 240 ने होम्योपैथिक एवं 245 रोगियों ने यूनानी पद्धति से इलाज करवाया। षिविर का शुभारंभ भगवान धनवंतरी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। षिविर में डॉ. राजेष भगवते, डॉ. मिर्जा गुफरान बेग, डॉ. रीना राठौर, डॉ. राजेन्द्र सोलंकी, डॉ. शाष्वत रोमड़े, डॉ. संजय पटेल, डॉ. अषफाकुर्रहमान एवं पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा सहयोग दिया गया। 

No comments:

Post a Comment