AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 24 January 2020

तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की कार्यषाला संपन्न

तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की कार्यषाला संपन्न


खण्डवा 24 जनवरी, 2020 - तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् षुक्रवार को कार्यषाला आयोजित की गई जिसमंे षिक्षा विभाग खाद्य विभाग व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। कार्यषाला को संबोधित करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके सेठिया ने बताया कि तम्बाकू सेवन करने से वर्तमान मे कई प्रकार की बीमारियो से व्यक्ति ग्रसित हो रहा है जिसमे कैंसर, उच्च रक्तचाप, मधुमेह के कारण व्यक्ति परेषान हो रहा है। उन्होंने कहा कि तम्बाकू का सेवन नही करना चाहिये।
      नोडल अधिकारी डॉ. जीएस छाबड़ा द्वारा तम्बाकू एंव तम्बाकू से बने पदार्थ के सेवन करने से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि तम्बाकू जानलेवा है तम्बाकू के धुंए से कैंसर जैसे रोग उत्पन्न हो सकते है। उन्होंने बताया कि तम्बाकू सेवन से शरीर के हर अंग को कैसर से खतरा होता है जिसमें गले, मुह, फेफड़े, आहार नली, गूर्दा, रक्त, पेट, मूत्रालय, स्तन, लिवर और गर्भास्य जैसे कैंसर से प्रभावित होते है। डॉ. छाबड़ा ने बताया कि तम्बाकू खाने व सिगरेट पीने की आदत छोडने के लिए टोल फ्री नं. 1800112356 प्रातः 8 बजे से रात्री 8 बजे तक सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, रेस्टोरेंट, प्रतिक्षालय व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना एवं सेवन करना प्रतिबंधित है। इन स्थानों पर ध्रूमपान करते पाये जाने पर 200 रू. का जुर्माना किया जाता है।

No comments:

Post a Comment