AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 28 January 2020

गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं के कार्यालयों में ही आज सुनी जायेंगी षिकायतें

गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं के कार्यालयों में ही आज सुनी जायेंगी षिकायतें

खण्डवा 28 जनवरी, 2020 - गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं द्वारा सदस्यों को भूखण्ड की रजिस्ट्री नही करने के संबंध में प्राप्त हो रही षिकायतों के संबंध में जिले की पंजीकृत गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं के सदस्यों से संबंधित गृह निर्माण सहकारिता संस्था के कार्यालयों में षिकायतें प्राप्त की जायेगी। षिकायतें प्राप्त करने के लिए सहकारिता विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उपायुक्त सहकारिता श्री पाटनकर ने बताया कि सहकारिता विभाग के निरीक्षक व ऑडिटर 29 जनवरी को भी षिकायतें प्राप्त करेंगे। गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं के सदस्य अपनी षिकायतें इन अधिकारी कर्मचारियों के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने बताया कि 29 जनवरी को जिन संस्थाओं में षिकायते प्राप्त की जायेगी उनमें जगदम्बा गृह निर्माण सहकारी संस्था संबंधी षिकायतें श्री दिनेष गुप्ता सब ऑडिटर षिकायतें प्राप्त करेंगे, जिनका कि मोबाइल नम्बर 9826487151 है। महालक्ष्मी गृह निर्माण सहकारी संस्था संबंधी षिकायतें श्रीमती भागवती मोरे सहकारिता निरीक्षक षिकायतें प्राप्त करेंगे, जिनका कि मोबाइल नम्बर 9754609064 है। 
  उपायुक्त सहकारिता श्री पाटनकर ने बताया कि 29 जनवरी को ही अम्बेडकर गृह निर्माण सहकारी संस्था संबंधी षिकायतें श्री दिपक झंवर सहकारिता निरीक्षक षिकायतें प्राप्त करेंगे, जिनका कि मोबाइल नम्बर 9009802536 है। आदर्ष परषुराम गृह निर्माण सहकारी संस्था संबंधी षिकायतें श्री पिन्टू रावत सहकारिता निरीक्षक षिकायतें प्राप्त करेंगे, जिनका कि मोबाइल नम्बर 9425840970 है। अर्पणा गृह निर्माण सहकारी संस्था संबंधी षिकायतें श्री एस.सी. महाजन सहकारिता निरीक्षक षिकायतें प्राप्त करेंगे, जिनका कि मोबाइल नम्बर 9406664057 है। वृदांवन गृह निर्माण सहकारी संस्था संबंधी षिकायतें श्री संतोष पाटीदार सब ऑडिटर षिकायतें प्राप्त करेंगे, जिनका कि मोबाइल नम्बर 9425088313 है। सांईबाबा गृह निर्माण सहकारी संस्था संबंधी षिकायतें श्री एस.एल. लोमारे सहकारिता निरीक्षक षिकायतें प्राप्त करेंगे, जिनका कि मोबाइल नम्बर 9826004462 है। प्रेम नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था संबंधी षिकायतें श्री बी.एल. झमरे सहकारिता निरीक्षक षिकायतें प्राप्त करेंगे, जिनका कि मोबाइल नम्बर 9926734963 है। पुलिस कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी संस्था संबंधी षिकायतें श्री ओ.पी. खेडे सहकारिता निरीक्षक षिकायतें प्राप्त करेंगे, जिनका कि मोबाइल नम्बर 9827326933 है।

No comments:

Post a Comment