AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 31 January 2020

साढ़े तीन साल से रूकी पेंषन मिली तो, बलीउन्नीसा के चेहरे पर छाई खुषी

खुषियों की दास्ताँ

साढ़े तीन साल से रूकी पेंषन मिली तो, बलीउन्नीसा के चेहरे पर छाई खुषी


खण्डवा 31 जनवरी, 2020 - स्वास्थ्य विभाग में लगभग 29 साल नौकरी करने के बाद महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पद से वर्ष 2016 में सेवानिवृत्त हुई श्रीमती बलीउन्नीसा शेख को पेंषन का भुगतान काफी विलंब से हुआ। लगभग साढ़े 3 साल बीत जाने के बाद शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जब श्रीमती बलीउन्नीसा शेख को पेंषन भुगतान आदेष प्रदान किया गया तथा कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर तथा शॉल व श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया, तो उसकी खुषी का ठिकाना न रहा। श्रीमती बलीउन्नीसा शेख ने बताया कि रिटायरमेंट के बाद पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने में काफी परेषानी हो रही थी, क्योंकि वेतन मिलना तो बंद हो गया था और उसके स्थान पर जो पेंषन मिलना थी वह मिल नही रही थी। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए श्रीमती बलीउन्नीसा शेख ने कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल का आभार प्रकट किया।  

No comments:

Post a Comment