AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 27 January 2020

एग्रो एण्ड फूड प्रोसेसिंग संबंधी प्रषिक्षण के लिए 29 जनवरी तक जमा करें आवेदन

एग्रो एण्ड फूड प्रोसेसिंग संबंधी प्रषिक्षण के लिए 29 जनवरी तक जमा करें आवेदन 

खण्डवा 27 जनवरी, 2020 -  सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय व उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेष  के संयुक्त तत्वाधान में जिले के षिक्षित युवक-युवतियों के लिए 6 सप्ताह की अवधि का निःषुल्क एग्रो एण्ड फुड प्रोसेसिंग अधारित ट्रेड में उद्यमिता सह कौषल उन्नयन प्रषिक्षण 30 जनवरी से प्रारंभ होगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी निर्धारित की गई है। प्रषिक्षण के लिए प्रषिक्षणार्थियों की योग्यता आठवीं पास और आयु 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
  इस प्रषिक्षण में 5 सप्ताह का व्यावहारिक व औद्योगिक प्रषिक्षण तथा एक सप्ताह का उद्यमिता विकास प्रषिक्षण दिया जायेगा। प्रषिक्षार्थियों को एग्रो एण्ड फूड प्रोसेसिंग आधारित उद्योगों के औद्योगिक प्रषिक्षण तथा एक सप्ताह का औद्योगिक प्रषिक्षण दिया जाएगा। इस प्रषिक्षण में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम व सीहोर जिले में स्थापित किए जा सकने वाले उद्योगों की जानकारी, ऋण प्रकरण तैयार करने में सहायता सम्पूर्ण प्रबंधन जैसे मार्केटिंग, सेल्स, अकाउंट, वित्त टेक्सेषन आदि का मार्गदर्षन शामिल है। प्रषिक्षण के लिए आवेदन प्राप्ति व जमा करने व अधिक जानकारी के लिए समन्वयक के मोबाइल 9993501335 या जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में अरिहंत गेस्ट हाउस प्रषिक्षण हाल कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

No comments:

Post a Comment