AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 29 January 2020

कोरोना वायरस से बचने के लिए आवष्यक उपाय करें

कोरोना वायरस से बचने के लिए आवष्यक उपाय करें

खण्डवा 29 जनवरी, 2020 - चीन के हुबेई राज्य के वुहान शहर में एक नये प्रकार का कोरोना वायरस से उत्पन्न होने वाले निमोनिया के प्रकरण देखने में आ रहे है। इस वायरस के पीडि़त मरीजों में सामान्य सर्दी, खांसी जैसे लक्षण देखने को मिलते है। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने मेडिकल कॉलेज खण्डवा के डीन, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन तथा सभी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों एवं निजी अस्पतालों के संचालकों को पत्र लिखकर इस संबंध में सांवधानी बरतने व आवष्यक उपाय अपनाने के लिए कहा है। सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि जिन मरीजों में तेज बुखार व श्वसन संबंधी गंभीर संक्रमण के लक्षण देखने को मिले उनके उपचार में विषेष सांवधानी बरती जाये। उन्होंने नागरिकों को खांसते व छींकते समय मुहं पर रूमाल रखने की अपील की है। संभावित मरीजों को मास्क पहनने की सलाह भी दी गई है। सिविल सर्जन डॉ. जुगतावत ने श्वसन संक्रमण व जुकाम खांसी वाले मरीजों को बार-बार हाथ धोने की सलाह दी है। साथ ही इन मरीजों को आंख, नाक व मुहं में हाथ न लगाने की सलाह भी दी गई है। उन्होंने बताया कि यदि कोरोना वायरस से उत्पन्न निमोनिया से पीडि़त कोई संदिग्ध मरीज देखने में आए तो उसकी सूचना तत्काल जिला सर्विलेंस इकाई अथवा जिला एपीडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेष शर्मा के मोबाइल नम्बर 9826039770 पर दे सकते है।  

No comments:

Post a Comment