AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 30 January 2020

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कन्या महाविद्यालय का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कन्या महाविद्यालय का किया निरीक्षण
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की नवनिर्मित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि


खण्डवा 30 जनवरी, 2020 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने गुरूवार को महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर माखनलाल चतुर्वेदी कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की नवनिर्मित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. गीतांजलि सेनगुप्ता सहित विभिन्न प्राध्यापक व विद्यार्थीगण मौजूद थे। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने महाविद्यालय की छात्राओं को इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि वे ऊंचा लक्ष्य लेकर उसी के अनुरूप कड़ी मेहनत करें तो निष्चित सफल होगी। उन्होंने महाविद्यालय में छात्राओं को केरियर काउन्सलिंग के लिए आवष्यक व्यवस्था करने के निर्देष भी प्राचार्य को दिए, ताकि छात्राएं कॉलेज की पढ़ाई के दौरान अपने भविष्य के बारे में सही निर्णय ले सकें। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कहा कि विद्यार्थियों को महाविद्यालय के प्रथम वर्ष से ही रोजगार के संबंध में अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेना चाहिए और उसी को आधार मानकर पढ़ाई करना चाहिए। 
  इसके बाद कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने महाविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने महाविद्यालय के ग्रंथालय , स्टडी रूम, स्टॉफ रूम, प्रयोगषाला, खेल कक्ष सहित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्राचार्य श्रीमती सेनगुप्ता ने उन्हें बताया कि लगभग 6 माह पूर्व महाविद्यालय की पुताई व वाटर प्रूफिंग के लिए लोक निर्माण विभाग को 5 लाख रूपये आवंटित किए गए थे, लेकिन उनके द्वारा अभी तक कार्य प्रारंभ नही किया गया है। इस पर कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कार्यपालन यंत्री श्री झानिया को निर्देष दिए कि आगामी 2 माह में महाविद्यालय की पुताई व वाटर पू्रफिंग का शेष कार्य हर हाल में पूर्ण करें। प्राचार्य ने इस दौरान बताया कि महाविद्यालय के खेल मैदान की बाउन्ड्रीवाल टूटी होने से शरारती तत्व महाविद्यालय परिसर में प्रवेष कर जाते है। उन्होंने बाउन्ड्रीवाल बनवाने की मांग कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल से की। 

No comments:

Post a Comment